राष्ट्रीय

उमेश पाल अपहरण केस में गैंगस्टर अतीक अहमद को उम्रकैद, जानें पूरा मामला

प्रयागराज। गैंगस्टर अतीक अहमद को आज जिस केस में फैसला सुनाया गया, वह 16 साल पुराना मामला उमेश पाल के अपहरण केस से जुड़ा है। लेकिन विडंबना है कि उमेश अब जीवित नहीं हैं। 24 फरवरी को प्रयागराज में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में भी अतीक के बेटे और करीबियों पर कार्रवाई हुई है। अतीक को पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। 16 साल की लंबी लड़ाई के बाद एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई।

24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या

बता दें कि 24 फरवरी 2023 को इसी अपहरण के केस की सुनवाई के दौरान उमेश पाल पर सुलेमसराय इलाके में गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई है। इस हमले में दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह भी मारे गए थे। अपहरण केस के फैसले पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल, मां शांति पाल समेत अन्य लोगों को इंतजार है, लेकिन उन्हें लगता है कि पहले ही अतीक और उसके करीबियों पर शिकंजा कसता तो शायद उमेश आज जिंदा होते।

हो सकता है आजीवन कारावास

उमेश पाल अपहरण मामले में 8 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए। माना जा रहा था कि इस मामले में कोर्ट आरोपियों को आजीवन कारावास तक की सजा सुना सकता है। मुकदमे की धाराओं के आधार पर कहा जा रहा था कि अतीक और अशरफ को मृत्युदंड यानी की फांसी की सजा भी हो सकती है। हालांकि, अशरफ समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया गया।

2005 के राजू पाल हत्याकांड से जुड़ा है केस

25 जनवरी 2005 को बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में राजू पाल के साथ ही देवी लाल पाल और संदीप यादव की भी हत्या की गई थी। मामले में उमेश पाल गवाह थे। उमेश पाल पर गवाही न देने का दबाव बनाने के लिए 28 फरवरी 2006 को उनका अपहरण किया गया था। अतीक पर अपहरण के आरोप लगे थे। बताया जाता है कि अपहरण के बाद 3 दिनों तक उमेश को टॉर्चर किया गया और इसके बाद 1 मार्च 2006 को उनसे पक्ष में गवाही दिलवाई गई थी।

2007 में दर्ज हुआ था केस

5 जुलाई 2007 को धूमनगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, खान सौलत हनीफ, अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा, दिनेश पासी, फरहान इसरार, आबिद प्रधान, एजाज अख्तर, आशिक उर्फ मल्ली भी नामजद आरोपी थे। इस मामले में अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें MP के शिवपुरी में रुका अतीक अहमद काफिला, गैंगस्टर बोला- मुझे डर नहीं लग रहा

संबंधित खबरें...

Back to top button