कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 7,974 नए केस दर्ज, केरल में सबसे ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,974 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 7,948 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3,41,54,879 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इनमें से केरल में सबसे अधिक कोरोना के 4006 मामले सामने आए हैं, 125 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 73 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 76 हजार 478 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 343 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 76 हजार 478 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 87 हजार 245 हैं।

अबतक 135 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 1,35,25,36,986 खुराक दी जा चुकी हैं।

अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.37 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है। एक्टिव केस 0.25 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 27वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई हैं।

ये भी पढ़ें- ओमक्रिॉन का डर: मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, इन पाबंदियों के बीच मनेगा क्रिसमस और न्यू ईयर

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 73 केस दर्ज

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 73 तक पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र और केरल में बीते दिन 4-4 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मामला सामने आया। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 73 तक पहुंच गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button