
देशभर में कोरोना और उसके सब वैरिएंट ने कहर बरपा रखा है। एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के 16 देशों की यात्रा पर बैन लगा दिया है। इसमें भारत भी शामिल है। वहीं इंसाकोग (INSACOG) ने भारत में कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के होने की पुष्टि की है। देश में अब तक इसके तीन केस मिल चुके हैं।
भारत में कहां मिले हैं ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 के अब तक तीन केस मिल चुके हैं। इनमें एक मामला तमिलनाडु में और दो केस तेलंगाना में पाए गए हैं। BA.4 और BA.5 वायरस तेजी से फैलता है, ऑमिक्रॉन के ये दोनों सब वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाने वाले वायरस माने गए हैं। ये सबसे पहले इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किए गए थे।
भारत में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,099 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 14,832 हो गई है।
एक्टिव केस: 14,832
कुल रिकवरी: 4,25,99,102
कुल मौतें: 5,24,459
कुल वैक्सीनेशन: 1,92,38,45,615
रिकवरी रेट: 98.75%
मृत्यु दर: 1.22%
दैनिक सकारात्मकता दर: 0.69%
साप्ताहिक सकारात्मकता दर: 0.49%
ये भी पढ़ें- Corona Update: घातक हुआ कोरोना! नए केस के साथ बदल रहे कोरोना के लक्षण; इन्हें ना करें इग्नोर
WHO ने दी चेतावनी
कोरोना के मामलों में कमी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। ‘हम अपने जोखिम पर हमारे बचाव नियमों में कमी करें।’ WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रेयेसस ने कहा, ‘नमूनों की जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग में कमी का मतलब है कि हम कोरोना वायरस की मौजूदगी को लेकर अपनी आंखें मूंद रहे हैं।’