कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : डरा रहा कोरोना वायरस, देश में मिले 602 नए मामले; 5 की मौत, JN.1 वैरिएंट के केस 300 के पार

हेल्थ डेस्क। देश में एक दिन पहले कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई थी, लेकिन आज एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में 24 घंटे के अंदर 602 नए केस सामने आए हैं। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही JN.1 वैरिएंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये वैरिएंट अब 10 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस के इस वैरिएंट के मामले 300 के पार हो चुके हैं। आइए जानते हैं देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या।

देश में कोरोना के मामले 600 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,440 हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले यानी 2 जनवरी को कोरोना के 573 नए केस मिले थे, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले 1 जनवरी को कोरोना के 636 नए मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी।

JN.1 वैरिएंट के देश में 312 मामले

हालिया रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट JN.1 के अब तक दस राज्यों में पुष्टि की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में अब तक कोविड-19 सब-वैरिएंट JN.1 के कुल 312 मामले सामने आए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक इन राज्यों में हैं इतने केस

  • केरल – 147
  • गोवा – 51
  • गुजरात – 34
  • कर्नाटक – 8
  • महाराष्ट्र – 26
  • राजस्थान – 5
  • तमिलनाडु – 22
  • तेलंगाना – 2
  • ओडिशा – 1
  • दिल्ली – 16

लेह में मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश लेह में 1 जनवरी से सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह भी दी गई है। लेह में पिछले 11 हफ्तों में नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

देश में कोरोना पर एक नजर

  • नए केस : 604
  • एक्टिव केस : 4,440
  • कुल मामले : 4,50,15,083
  • कुल रिकवरी : 4,44,77,272
  • कुल मृत्यु : 5,33,371
  • कुल वैक्सीनेशन : 2,20,67,79,081
  • JN.1 वैरिएंट – 312

ये भी पढ़ें- Covid-19 के नए वैरिएंट JN.1 के बढ़ रहे मामले, आखिर दिसंबर में ही क्यों पैर पसारता है कोरोना ?

ये भी पढ़ें- Covid-19 : स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना वायरस, सामने आया हैरान करने वाला मामला

ये भी पढ़ें- COVID-19 JN.1 Variant क्या ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है नया वैरिएंट JN.1 ? जानें इसके Symptoms

संबंधित खबरें...

Back to top button