इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP में कोरोना की दस्तक :  इंदौर में मिले 2 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

इंदौर। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दिल्ली से लेकर केरल तक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल कुल 314 एक्टिव केस हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 95, तमिलनाडु में 66 और कर्नाटक में 16 केस दर्ज किए गए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में दो एक्टिव केस हैं।

दो एक्टिव केस घर पर आइसोलेट

इंदौर में फिलहाल दो एक्टिव कोरोना केस हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत सामान्य है और वे होम आइसोलेशन में हैं। संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जनवरी से अब तक शहर में कुल 5 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से एक महिला की मौत हुई है, जो पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थीं।

तेजी से फैल रहा जेएन-1 वैरिएंट

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार कोरोना का जो वैरिएंट सक्रिय है वह JN-1 है, जो तेजी से फैलता है लेकिन अभी तक घातक नहीं माना गया है। फिर भी एहतियात बरतना जरूरी है। बीते एक हफ्ते में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में 15% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

कई जिलों में बढ़ी सतर्कता

मध्य प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। अस्पतालों को अलर्ट किया गया है, ऑक्सीजन प्लांट की जांच की जा रही है और कोविड वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक अन्य जिलों में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

क्या करना चाहिए?

  • मास्क पहनें, विशेषकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर।
  • हाथों की सफाई नियमित करें।
  • लक्षण दिखाई दें तो होम आइसोलेशन अपनाएं और जांच कराएं।
  • बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Weather Update : देश में समय से पहले आया मानसून…! 16 साल में सबसे जल्दी दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश और अलर्ट जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button