कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Cases India : लगातार छठे दिन घटे कोरोने के एक्टिव केस, मौतों की संख्या में हुआ इजाफा

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों और एक्टिव केस की संख्या में गिरावट के साथ ही मृतकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,533 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले गुरुवार को 9,355 नए मामले सामने आए थे, जबकि 26 लोगों की मौत हो गई थी।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 7,533

एक्टिव केस : 53,852

कुल मामले : 4,49,32,344

कुल रिकवरी : 4,43,47,024

कुल मृत्यु : 5,31,468

कुल वैक्सीनेशन : 220.66 करोड़

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में इस वक्त एक्टिव केस 0.12% हैं, जबकि अब तक कुल संक्रमितों में से 98.69 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.62% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.11% दर्ज की गई है। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना से 44 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना केरल को प्रभावित कर रहा है। केरल में 16 मौतें हुई हैं। वहीं 11,047 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Covid-19 के लक्ष्ण क्या हैं

  • बुखार
  • ड्राई कफ
  • थकान
  • स्वाद और सुगंध न आना
  • नाक बंद
  • आंख आना (लाल हो जाना)
  • गला खराब होना
  • सर दर्द
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button