भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज ने कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जबलपुर में मास्क लगाना अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में कुछ जगह फिर केस मिलने लगे, यह चिंता का विषय है

भोपाल। कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई। इसमें कुछ पाबंदियों पर विचार किया जा सकता है। राजगढ़ में सीएम ने कहा कि केरल की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हमारे पड़ोसी राज्यों में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। नागपुर और मुंबई में केस बढ़े हैं। मध्य प्रदेश में भी पिछले दो सप्ताह से कोरोना केस बढ़े हैं। सभी को सक्रिय रहने की जरूरत है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।’

इधर, जबलपुर में लगातार मिले नए संक्रमितों ने चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को 4 नए मरीज मिले। एक स्वस्थ हुआ। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले की सीमा में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना या मुंह ढंकना अनिवार्य है। दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को सामान ना दें। सवारी वाहन बिना मास्क के किसी को ना बैठाएं। कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के घूमते मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इसका सख्ती से पालन किया जाए।

सीएम ने राजगढ़ में कहा- सबको वैक्सीन लगवाना प्राथमिकता

इससे पहले राजगढ़ में सीएम ने कहा कि सरकार अभियान चला ही रही है। जनता के सहयोग से जिले, ब्लॉक और पंचायत की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को सतर्कता बरतने की जरूरी है। पहली प्राथमिकता सबको वैक्सीन का डोज लगाना, जिन्हें पहला लगा, उन्हें दूसरा लगाना। दूसरा, कोविड नियम का पालन करना। संक्रमण फैले ऐसा कोई भी काम नहीं करें। तीसरा -तीसरी लहर आई तो उससे निपटने के लिए हमने सारी व्यवस्थाएं बना ली हैं। ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, बच्चा वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट लगाना। हमारी कोशिश यह है कि तीसरी लहर प्रदेश में नहीं आए।

प्रदेश में 137 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में जबलपुर में 12, भोपाल में 2, इंदौर में 1, राजगढ़ में 1 केस सामने आए। प्रदेश में अभी 137 एक्टिव केस हैं। बुधवार को इनमें से 6 लोग ठीक होकर घर लौट गए। अभी पॉजिटिविटी रेट 0.02 है। मृत्युदर 0 फीसदी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button