
भोपाल। कोरोना संक्रमण से चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। चीन समेत कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट पर है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल मीटिंग कर देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के बाद डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिशा-निर्देशों का प्रदेश सरकार सख्ती से पालन करेगी।
#भोपाल: #चीन में #कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान,लोगों को चिंता की जरूरत नहीं है केवल सावधानी बरतने की आवश्यकता है,केंद्र सरकार जो भी दिशा निर्देश जारी करेगी उसका प्रदेश सरकार सख्ती से पालन करेगी#CovidChina #PeoplesUpdate @VishvasSarang pic.twitter.com/8X4ivU7pCV
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 21, 2022
चिंता की जरूरत नहीं है : मंत्री सारंग
चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि लोगों को चिंता की जरूरत नहीं है, केवल सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी दिशा-निर्देश जारी करेगी, उसका प्रदेश सरकार सख्ती से पालन करेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, चीन से भारत आने वाली फ्लाइट को लेकर भी केंद्र सरकार जरूरी निर्णय लेगी।
मंडाविया ने किया ट्वीट- कोरोना खत्म नहीं हुआ है…
बैठक के बाद मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि, कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक्सपर्ट के साथ बैठक की। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
डॉ. पॉल: बूस्टर डोज जरूरी
बैठक के बाद नीति आयोग में डॉ. वीके पॉल ने कहा कि, कोरोना टीकों की तीसरी या ऐहतियाती खुराक अनिवार्य है। अभी केवल 27% आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है, इसे सभी को लेना चाहिए। इसके साथ ही लोगों से भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि, ये गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: भारत में Corona Alert! मनसुख मंडाविया बोले- कोरोना खत्म नहीं हुआ है… देशभर में निगरानी बढ़ाने के निर्देश
केंद्र ने शुरू की जिनोम सीक्वेंसिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा। जिसमें कहा गया है कि, वे नए कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट पनपता है तो उसे ट्रैक किया जा सके।
बता दें कि इस वक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और INSACOG देश में कोरोना के ट्रेंड पर नजर रखे हुए हैं।
क्यों बढ़ रहा है संक्रमण ?
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि चीन के शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन है। उनका कहना है कि ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स BA.5.2 और BF.7 तेजी से फैल रहे हैं। राजधानी बीजिंग BF.7 की चपेट में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने BF.7 को सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस बताया है। इस वैरिएंट की वजह से बीजिंग में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। क्योंकि, हजारों लोग फीवर क्लीनिक के बाहर खड़े हैं, जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध! केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट; चीन में Corona से मचा हाहाकार