
एंटरटेनमेंट डेस्क। विक्की कौशल की फिल्म छावा लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कहानी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मराठा योद्धाओं गनोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया है। शिकायतकर्ताओं ने इतिहास को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा करने की धमकी दी गई है। फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इस मामले में माफी भी मांगी है।
शिर्के परिवार ने दी मानहानि का केस करने के धमकी
फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है। रिलीज से पहले से ही फिल्म विवादों से घिरी हुई है। पहले कुछ डांस सीन्स को लेकर विरोध हुआ था, जिसके बाद फिल्म ने तुरंत उन सीन्स को हटा दिया था। अब फिल्म आरोप है कि फिल्म में दो किरदार गणोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के को गलत तरीके से दिखाया गया है।
गणोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के का कहना है- ‘छावा’ में गनोजी और कान्होजी के किरदारों को संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिलते दिखाए गए हैं, जिसको लेकर शिर्के परिवार ने फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को एक कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में फिल्म के नैरेटिव को बदलकर इतिहास से जुड़ी गलतियों को हटाने की मांग की है। साथ ही 100 करोड़ रुपए के मानहानि मुकदमे की धमकी दी है।
फिल्म डायरेक्टर ने मांगी माफी
जानकारी के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इस विवाद पर माफी मांगते हुए कहा कि हमने केवल फिल्म में गणोजी और कान्होजी शिर्के का नाम लिया है। उनका सरनेम इस्तेमाल नहीं किया। हमने गांव का नाम भी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया है। हमारा उद्देश्य शिर्के परिवार को ठेस पहुंचाने का नहीं है। यदि फिल्म के कारण किसी को भी परेशानी हुई है, तो मैं माफी मांगता हूं।
फिल्म छावा टोटल कलेक्शन
बता दें फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं। वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं। छावा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ये फिल्म 11 दिन में 340 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।