
कच्छ। गुजरात के कच्छ में एक कांट्रेक्टर ने 15 मजदूर परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश की। मोहम्मद रफीक नाम का कांट्रेक्टर मजदूरों को पैसे न देकर शोषण कर रहा था। जिस कारण मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया। जिससे गुस्सा होकर कांट्रेक्टर ने मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगा दी। सभी मजदूर अपनी जान बचाकर भागे लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सात बच्चों के झुलसने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मजदूर ने मुफ्त में काम करने से किया इनकार
गुजरात के कच्छ के अंजार में रहने वाला कांट्रेक्टर मोहम्मद रफीक कुंभार अपने आसपास रहने वाले लोगों को मजदूरी के लिए ले जाता था। लेकिन उन्हें मजदूरी के पैसे नहीं देता था। इस वजह से मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया था। शनिवार रात कांट्रेक्टर भड़क गया और धमकी दी कि अगर काम नहीं किया तो तुम्हारी झोपड़ियों में आग लगा दूंगा और तुम सबको जिंदा जला दूंगा।
बिल्ली और 7 बच्चों के जलकर मौत
रविवार सुबह जब मजदूर परिवार झोपड़ियों में सो रहे थे तो कांट्रेक्टर ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर झोपड़ियों में आग लगा दी। किसी तरह लोग जान बचाकर बाहर भागे। वहीं आसपास रहने वाले लोग भी मौके पहुंचे और दमकल टीम और पुलिस को जानकारी दी। जब तक टीम पहुंची अंदर रखा सामान, पैसे व अन्य चीजें जलकर खाक हो चुकीं थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, आग में 7 बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस ने कांट्रेक्टर को किया गिरफ्तार
घटना के बाद सभी मजदूर पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी मोहम्मद रफीक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें – क्या CAA पर लगेगी रोक? 230 से ज्यादा याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज, 11 मार्च को जारी हुआ था कानून का नोटिफिकेशन