ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात में काम से इनकार करने पर मजदूर परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश, कांट्रेक्टर ने झोपड़ियों में लगाई आग; आरोपी गिरफ्तार

कच्छ। गुजरात के कच्छ में एक कांट्रेक्टर ने 15 मजदूर परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश की। मोहम्मद रफीक नाम का कांट्रेक्टर मजदूरों को पैसे न देकर शोषण कर रहा था। जिस कारण मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया। जिससे गुस्सा होकर कांट्रेक्टर ने मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगा दी। सभी मजदूर अपनी जान बचाकर भागे लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सात बच्चों के झुलसने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Contractor Attempt to Burn 12 Families Alive in Gujarat

मजदूर ने मुफ्त में काम करने से किया इनकार

गुजरात के कच्छ के अंजार में रहने वाला कांट्रेक्टर मोहम्मद रफीक कुंभार अपने आसपास रहने वाले लोगों को मजदूरी के लिए ले जाता था। लेकिन उन्हें मजदूरी के पैसे नहीं देता था। इस वजह से मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया था। शनिवार रात कांट्रेक्टर भड़क गया और धमकी दी कि अगर काम नहीं किया तो तुम्हारी झोपड़ियों में आग लगा दूंगा और तुम सबको जिंदा जला दूंगा।

gujarat contractor fire news

बिल्ली और 7 बच्चों के जलकर मौत

रविवार सुबह जब मजदूर परिवार झोपड़ियों में सो रहे थे तो कांट्रेक्टर ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर झोपड़ियों में आग लगा दी। किसी तरह लोग जान बचाकर बाहर भागे। वहीं आसपास रहने वाले लोग भी मौके पहुंचे और दमकल टीम और पुलिस को जानकारी दी। जब तक टीम पहुंची अंदर रखा सामान, पैसे व अन्य चीजें जलकर खाक हो चुकीं थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, आग में 7 बच्चों की मौत हो गई।

Contractor Attempt to Burn 12 Families

पुलिस ने कांट्रेक्टर को किया गिरफ्तार

घटना के बाद सभी मजदूर पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी मोहम्मद रफीक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – क्या CAA पर लगेगी रोक? 230 से ज्यादा याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज, 11 मार्च को जारी हुआ था कानून का नोटिफिकेशन

संबंधित खबरें...

Back to top button