
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए मोहन सरकार का विरोध किया। जहां कांग्रेस के विधायक सड़क पर कुंभकरण के रूप में उतरकर सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ विरोध जताते हुए दिखाई दिए।
कुंभकरण के रूप में दिखे विधायक
कांग्रेस विधायक इस प्रदर्शन के दौरान कुंभकरण के रूप में दिखाई दिए, जो अपनी गहरी नींद के लिए जाना जाता है। कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे घोटालों के बावजूद मोहन यादव सरकार अपनी गहरी नींद से जागने का नाम नहीं ले रही है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वे यह कहते हुए नजर आए कि कुंभकरण 6 महीने सोकर जागता था, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की नींद ही नहीं टूट रही है। आज कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में जनहित के मुद्दों की ओर पीठ करके चैन की नींद सो रही बीजेपी सरकार को जागने की कोशिश की
भोपा बजाकर कुंभकरण को जगाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विधायक कुंभकरण बने सड़क पर सो रहे हैं। उनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और चारों ओर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उन्हें जगाने के लिए भोपा बजा रहे हैं। हालांकि, कुंभकरण की नींद नहीं टूटती, और वे अंत में यह कहते हैं, “मैं मध्य प्रदेश की सरकार हूं। मैं कुछ भी कर सकता हूं। कोई भी घोटाले कर सकता हूं।”
इस पर उमंग सिंघार उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं, “सरकार! प्रदेश की जनता के लिए तुम्हें न्याय करना पड़ेगा।” यह सुनकर कुंभकरण हंसने लगता है और फिर कांग्रेस नेता ‘जागो सरकार जागो’ के नारे लगाने लगते हैं.
कुंभकरण बनकर दिया ये संदेश
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन ने कहा कि कुंभकरण बनकर उन्होंने यह संदेश दिया है कि सरकार कुछ भी कर सकती है। हम कुंभकरण इसलिए बने हैं क्योंकि सरकार सोई हुई है। युवाओं को रोजगार देना था, किसानों को एमएसपी देनी थी, उन्हें बीमा देना था, सरकार ये बातें नहीं करती है। यह सरकार अहंकार का शिकार हो चुकी है, केवल भटकाती है।
उमंग सिंघार ने कहा-
इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई घोटाले हो चुके हैं, जैसे परिवहन, नर्सिंग और पटवारी परीक्षा घोटाले। इसके साथ ही, संविदा शिक्षकों को नौकरी नहीं दी जा रही है, शिक्षाकर्मी परेशान हैं और किसान भी समस्या में हैं। सिंघार ने यह भी कहा कि विपक्ष का काम सरकार को जागरूक करना है, और यही वजह है कि उन्होंने इस प्रदर्शन का आयोजन किया।
प्रदर्शन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी ने इस प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लखन पाल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है, न कोई कार्यक्रम है। वे सिर्फ विधानसभा में आकर हल्ला मचाते हैं और कुछ नहीं करते।
ये भी पढ़ें- इंदौर : रंगपंचमी गैर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 गिरफ्तार, मेवात गैंग की 6 महिलाएं भी शामिल