राजीव सोनी/भोपाल। मप्र के सियासी और चुनावी इतिहास में यह पहला मौका है जब कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवारों की मान- मनौवल करनी पड़ रही है। भाजपा अपने सभी 29 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी है लेकिन कांग्रेस खेमे में पराजय की आशंका और चुनावी खर्च गले पड़ने के डर से ज्यादातर सीटों पर बड़े नेता ”रणछोड़ ” बन रहे हैं। भोपाल से पीसी शर्मा, संजीव सक्सेना इंदौर से जीतू पटवारी, विदिशा से प्रतापभानु जैसे बड़े नेता न नुकुर कर रहे हैं। जो तैयार हुए वे भी बेमन से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। चुनाव का ऐलान हुए 12 दिन बीत चुके लेकिन कांग्रेस अब तक 10 प्रत्याशी ही घोषित कर पाई है। खजुराहो सीट सपा के खाते में चली गई बाकी 18 सीटों की घोषणा सहमति के इंतजार में एक-एक दिन टलती जा रही है।
ग्वालियर के चलते अटकी सूची
ग्वालियर में प्रत्याशी के नाम पर सहमति न बन पाने से सूची अटकी है। पहले चरण के चुनाव वाली 3 सीटें भी अटकी हुई हैं। कांग्रेस ने पहले चरण (19 अप्रैल ) की सीटों में नकुल नाथ छिंदवाड़ा, ओमकार सिंह मरकाम मंडला और सीधी में कमलेश्वर पटेल का ऐलान किया है। 27 मार्च नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है पर बालाघाट, शहडोल और जबलपुर के उम्मीदवार घोषित नहीं हुए।
भाजपा के माइंड गेम में फंसी कांग्रेस
विधानसभा के नतीजों के बाद भाजपा रणनीति के तहत अपने माइंड गेम में सफल रही। विधानसभा की करारी हार के बाद से कांग्रेस नेता और मैदानी कार्यकर्ताओं का मनोबल उठ ही नहीं पाया। इसके बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और फिर कांग्रेसियों का भाजपा में जाने से कार्यकर्ता निराश हैं।
जाति समीकरण का पसोपेश
ग्वालियर में जातिगत समीकरण बिठाने का पसोपेश बना हुआ है। पार्टी का एक धड़ा गुर्जर प्रत्याशी के नाम पर रामसेवक बाबूजी का नाम आगे बढ़ा रहा है। राजपूत समाज को साधने के फेर में नीटू सिकरवार का नाम भी चर्चा है। इसके अलावा ब्राह्मण चेहरा के बतौर पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के नाम है।
अभी इन नामोें पर चर्चा
राजगढ़ सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया है। इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि इंदौर में अक्षय कांति बम, भोपाल -अरुण श्रीवास्तव, सागर -चंद्रभूषण सिंह (गुडडू राजा) , उज्जैन -महेश परमार, बालाघाट में हिना कांवरे, रीवा- पूर्व विधायक नीलम मिश्रा और विदिशा के लिए अनुभा आचार्य के नामों की चर्चा है। शहडोल में फुंदेलाल मार्को और जबलपुर के लिए दिनेश यादव को पार्टी हाईकमान की ओर से संकेत दे दिया गया है।
हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे
कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। कोई पीछे नहीं हट रहा है, हम पूरी ताकत से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश की शेष 18 लोकसभा सीटों के नामों पर हाईकमान के साथ कई दौर की चर्चा हो चुकी है। एक-दो दिन में सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा। – भूपेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता कांग्रेस मप्र.