ताजा खबरभोपाल

ब्लैक मैजिक बना किंग ऑफ द शो, कोकोनट आइस को क्वीन और रूबी स्टार को प्रिंसेस का मिला खिताब

43वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शुभारंभ, 600 गमलों में गुलाब की 100 से ज्यादा प्रजातियों को किया प्रदर्शित

मप्र रोज सोसायटी के तत्वावधान में 43वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शनिवार को लिंक रोड-1 में शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया। इस मौके पर उद्यानों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में विशेष तौर पर वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी शामिल हुए। कट μलॉवर की मुख्य जज उरुग्वे की रोसारियो अल्गोर्टो रहीं। उन्होंने रॉयल फैमिली के गुलाबों को जज किया। कार्यक्रम में प्रिंसेस ऑफ द शो रूबी स्टार, किंग ऑफ द शो ब्लैक मैजिक और क्वीन ऑफ शो कोकोनट आइस रहे। इसके अलावा बेस्ट इन सेंटेड परफ्यूम डिलाइट रहा, बेस्ट स्ट्रिपड रोज सहस्त्रधारा के नाम रहा। प्रदर्शनी का समापन 14 जनवरी को होगा।गुलाब प्रदर्शनी में 600 गमलों में 100 से ज्यादा प्रजातियों के गुलाबों को अलग-अलग गार्डन में रखा गया है। गुलाबों को देखने और पसंदीदा प्रजाति के गुलाब के बारे में जानकारी हासिल करने पहले दिन 1 हजार से ज्यादा लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। रोज सोयायटी ने प्रदर्शनी में गुलाब के खरीदारों के लिए अलग से काउंटर लगाए गए हैं।

बीएमएचआरसी को मिला प्रथम पुरस्कार

अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) को चार पुरस्कार मिले हैं। शासकीय एवं संस्थागत शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में बीएमएचआरसी के नर्सिंग कॉलेज उद्यान को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वृहद उद्यान, मध्यम उद्यान और लघु उद्यान श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जनसंपर्क अधिकारी रितेश पुरोहित ने ये पुरस्कार ग्रहण किए। अस्पताल के प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि अब हर्बल गार्डन भी बनाया जा रहा है।

पिछले दो साल से गुलाब प्रदर्शनी देखने आ रहा हूं। इस बार अपनी मां के साथ आया हूं, क्योंकि उनको बगीचे का शौक हैं। यहां गुलाबों की कई प्रजातियां देखने को मिली। -मुकेश गौर, दर्शक

रॉयल फैमिली में 20 प्रजातियों के गुलाब

गुलाब उद्यान में लगी इस प्रदर्शनी में गुलाबों की रॉयल फैमिली को अलग से रखा है। गुलाब की रॉयल फैमिली में 20 प्रजातियों के गुलाबों को रखा गया है। रॉयल फैमिली में रूबी स्टार, बेस्ट पिंक रोज- रिमेबर, बेस्ट व्हाइट रोज- पियर आर्डिट मेल्लनदार्स, बेस्ट ऑरेंज रोज (डच रोज) बेस्ट इंडियन एचटी रोज (मोहिनी) बेस्ट इंडियन μलोरोबुना रोज- कोकोनट आइस और बेस्ट रेड रोज- ब्लैक मैजिक प्रजाति के गुलाबों को शामिल किया है। गुलाबों को इन्होंने ने किया जज : वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य जजिंग में शामिल हुऐ। (साउथ अमेरिका) उपाध्यक्ष इनेस डियाज डी लिकेंड्रो, (उरुग्वे) रोसारियो अल्गोर्टो, (स्वीडन) स्वेन ओसेन, (जर्मनी) क्लॉडिया हेकर शामिल हुर्इं, जिन्होंने रायल फैमिली के गुलाबों को जज किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button