ताजा खबरव्यापार जगत

LPG Price Hike : बजट वाले दिन महंगाई का झटका, फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, आज से नई दरें लागू, चुकानी होगी ये कीमत

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गुरुवार को बजट भाषण से पहले तेल-विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया। 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज से लागू हो गई है।

बजट भाषण से पहले बढ़ाई कीमतें

देश की तीन तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने के पहले दिन रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। तेल-विपणन कंपनियों (ओएमसी) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाने का ऐलान किया है। सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही प्रभावी होंगी।

अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 14 रुपए बढ़कर 1,769.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत प्रति सिलेंडर 1,755.5 रुपए थी। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।
इस बार यह घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गुरुवार सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करने से पहले की गई। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जहां बढ़ोतरी दी गई है, तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों को देखें तो दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए में मिल रहा है।

पिछले महीने मिली थी मामूली राहत

1 जनवरी 2024 को 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में मामूली राहत दी गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। जिसके बाद दिल्ली से मुंबई तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपए से लेकर 4.50 रुपए तक सस्ता हो गया था।

ये भी पढ़ें- LPG Price Reduced : नए साल से पहले मिली थोड़ी राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर 39.50 रुपए सस्ता, जानें कितने में मिलेगी सिलेंडर

संबंधित खबरें...

Back to top button