
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान की बुधवार को आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। टेकऑफ के बाद विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने तुरंत खेरिया एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। इसके बाद दिल्ली से दूसरा विमान बुलाया गया, जिससे सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हुए।
तकनीकी खराबी के चलते वापस लौट आया विमान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी का राजकीय विमान दोपहर 3:40 बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। लेकिन 20 मिनट बाद विमान के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आ गई, जिसके बाद उसे वापस आगरा एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
एयरपोर्ट लाउंज में 1.50 घंटे इंतजार
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा एयरपोर्ट लाउंज में करीब 1.50 घंटे तक इंतजार करते रहे। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस आयुक्त (सीपी), जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दूसरे विमान से लखनऊ रवाना हुए योगी
तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली से शाम 5:42 बजे दूसरा चार्टर्ड विमान भेजा गया। पूरी सुरक्षा जांच के बाद सीएम योगी नए विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम रद्द करना पड़ा
इस देरी के कारण लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा से लखनऊ जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- मुरैना में विशाल हेल्थ कैंप, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- सभी जरूरतमंद को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी एयर एंबुलेंस
One Comment