इंदौरमध्य प्रदेश

अलीराजपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को स्टेट हेलीकॉप्टर से घुमाया, देखें वीडियो

हेलीकॉप्टर से घूमकर काफी खुश थे आदिवासी, शिवराज बोले- मुझे बहुत खुशी मिली

अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार तीसरे दिन बुधवार को उपचुनाव वाली तीसरी सीट जोबट पहुंचे। यहां वे जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए और लोगों से मुलाकात की। शिवराज ने आदिवासियों को हवाई यात्रा भी करवाई। उन्होंने स्टेट हेलीकॉप्टर से रणबयढ़ा से सेजावाड़ा तक जनजातीय समाज के दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह के साथ यात्रा की और लोगों को आसमान से गांव का हवाई दृश्य दिखाया। इस दौरान ग्रामीण काफी खुश नजर आए।

शिवराज ने ट्वीट किया-

अलीराजपुर में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे: मुख्यमंत्री

इससे पहले उन्होंने सीएम राइज स्कूल को लेकर घोषणा की। शिवराज ने कहा कि अलीराजपुर के बेटे-बेटियों के लिए हमने 15-20 गांवों के बीच सीएम राइज स्कूल बनाने का फैसला लिया है। इसकी बिल्डिंग 18-24 करोड़ में बनेगी। स्कूलों में अच्छे शिक्षक होंगे। लाइब्रेरी और खेल के मैदान जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सीएम ने रिंगोल गांव में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले सीएम मंगलवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर इलाके में पहुंचे थे। सोमवार को उन्होंने सतना के रैगांव में जनदर्शन यात्रा निकाली थी। इन तीनों सीटों पर जल्द उपचुनाव होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

टीकमगढ़ में ‘नायक’ अवतार में दिखे शिवराज, भ्रष्टाचार की शिकायत पर मंच से कर दिया सीएमओ और यंत्री को सस्पेंड

शिवराज ने अलीराजपुर में कहा…

  • मेरे बच्चों, पढ़ाई के साथ तुम्हारे रोजगार की भी हम चिंता करेंगे। अलीराजपुर में भी रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिए जाएंगे। साथ ही पुलिस, शिक्षक, पटवारी पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • गरीब नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकारी और चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा।
  • जिन जनजातीय भाई-बहनों का 2006 से पहले से जमीन पर कब्जा है, उन्हें पट्टा देकर उस भूखण्ड का मालिक बनाया जायेगा। ऊंचे स्थानों पर जहां सिंचाई के लिए जल नहीं पहुंच पा रहा है, वहां कपिलधारा के अंतर्गत कुएं बनाकर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन पात्रों के नाम छूट गए हैं, फिर से सर्वे करके उनका नाम जोड़ा जाएगा और पक्के मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • जोबट में अस्पताल के उन्नयन के लिए 13 करोड़ और स्टेडियम के निर्माण के लिए 5 करोड़ और नवीन छात्रावासों के लिए 27 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 28 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक पार्क की स्थापना की जायेगी, ताकि हमारे युवाओं को रोजगार मिल सके।

मध्य प्रदेश में 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल, शिवराज बोले- बच्चों खूब पढ़ो

संबंधित खबरें...

Back to top button