भोपालमध्य प्रदेश

आज रक्षाबंधन : राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों के साथ भाइयों की कलाई पर बंध रहा सुरक्षा का धागा

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस साल रक्षाबंधन पर गजकेसरी योग के साथ साथ शोभन योग और धनिष्ठा नक्षत्र योग भी बन रहा है।

भोपाल। भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई को सुंदर और रंगबिरंगी राखियों से सजा रही हैं। भाई भी बहनों को उपहार दे रहे हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस साल रक्षाबंधन पर गजकेसरी योग के साथ साथ शोभन योग और धनिष्ठा नक्षत्र योग भी बन रहा है। यह सभी राखी पर सुंदर योग बना रहे हैं। इस बार भद्रा का भी साया नहीं है।

रक्षाबंधन पर्व शुभ योग में मनाया जा रहा है। इनमें पहला शोभन योग आज सुबह 10.34 बजे तक बना हुआ है। शोभन योग को मांगलिक और शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माना जाता है। ऐसे में सुबह 10.34 बजे तक राखी बंधवाना उत्तम रहेगा। अमृत योग सुबह 5.40 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा दूसरा योग धनिष्ठा नक्षत्र का बन रहा है। इस दिन यह शाम 7.40 बजे तक है। धनिष्ठा का स्वमी ग्रह मंगल व इसमें जन्मे लोगों का अपने भाई- बहन से विशेष प्रेम होता है। इस आधार पर रक्षाबंधन का धनिष्ठा नक्षत्र में होना, भाई और बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाने वाला होगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुखी व दीर्घायु की कामना करती हैं। भाई भी बहनों को उपहार के साथ जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

राखी बांधते समय बहनें इन नियमों का रखें ध्यान

  • रक्षा बंधन के दिन सबसे पहले स्नान आदि से निवृत्त होना चाहिए। इसके बाद देवी-देवताओं को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
  • राखी के दिन चांदी, पीतल या तांबे की थाली में राखी, रोली या सिंदूर रखें।
  • रक्षा बंधन के दिन थाल को सबसे पहले पूजा स्थल पर रखें। अब बाल गोपाल या अपने कुल देवता को राखी अर्पित करें।
  • राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
  • राखी बंधवाते समय भाई का सिर अच्छे से ढका होना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से लंबी आयु का वरदान मिलता है और कष्टों से रक्षा होती है।
  • राखी बांधने से पहले भाई को रोली या सिंदूर का टीका लगाना चाहिए। टीके के ऊपर अक्षत लगाना चाहिए।
  • भाई की नजर उतारने के लिए आरती उतारनी चाहिए।
  • भाई को दाएं हाथ में रक्षा सूत्र बांधना चाहिए। मान्यता है कि इस दौरान ईश्वर का ध्यान लगाएं।
  • भाई को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराएं।

सीएम शिवराज ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
रक्षाबंधन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि रक्षाबंधन के इस स्नेहिल पर्व पर हम सभी देश-दुनिया की समस्त बहनों के मंगल तथा कल्याण के लिए प्रार्थना करें और उनकी सुरक्षा, खुशहाली के कार्यों व प्रयासों में अपना हरसंभव योगदान दें। यह प्रत्येक भाई का कर्तव्य है और मनुष्य का भी। यही भारत के वसुधैव कुटुंबकम के भाव को दर्शाता है। भाई-बहन के अप्रतिम प्रेम के पवित्र स्नेह के पर्व #रक्षाबंधन की आपको हार्दिक बधाई! बहनों की सभी मनोकामनाएं पूरी हों; मान-सम्मान और गौरव बढ़े, सदैव खुशहाल और आनंदित रहें, यही शुभकामनाएं!

बहन-बेटियों की रक्षा-सुरक्षा का सीएम शिवराज ने लिया संकल्प
इधर, राजधानी के सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर बेटियों से रक्षासूत्र बंधवाया और बहन-बेटियों की रक्षा-सुरक्षा का संकल्प लिया ।

संबंधित खबरें...

Back to top button