बॉलीवुडमनोरंजन

सलमान खान ने बताया अपना सबसे लंबा चलने वाला रिलेशनशिप, कहा-‘हम दोनों की शादी नहीं हुई’

मुंबई। सलमान खान की शादी और रिलेशनशिप्स में लोग काफी इंट्रेस्ट लेते हैं। भाईजान का हर फैन जानना चाहता है कि एक्टर कब और किससे शादी करेंगे। हाल ही में एक्टर ने अपने सबसे लंबे रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है। बिग बॉस 15 के स्पेशल इवेंट के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। वह 2010 में बिग बॉस सीजन 4 से शो को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस के साथ वह एक दशक से ज्यादा वक्त गुजार चुके हैं। सलमान खान ने इसे अपना सबसे लंबा रिलेशनशिप बताया।

बोले कुछ रिलेशनशिप तो…

बिग बॉस 15, 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। सलमान खान ने स्पेशल मीडिया इवेंट के दौरान एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सलमान खान ने कहा, बिग बॉस के साथ मेरा रिलेशनशिप शायद अकेला ऐसा रिलेशन है जो इतना लंबा चला है। कुछ रिलेशनशिप, अब मैं क्या ही कहूं, रहने देते हैं। लेकिन बिग बॉस मेरे जीवन में काफी हद तक स्थिरता लाया। हालांकि कभी-कभी उन 4 महीनों के लिए हम नजरों से नजरें नहीं मिला पाते लेकिन हम जब बिछड़ रहे होते हैं (सीजन खत्म होने पर) तो फिर से मिलने के लिए बेकरार हो जाते हैं।

हम दोनों में है एक सिमिलैरिटी

बिग बॉस के बारे में बात करते हुए सलमान खान आगे कहते हैं, ‘बिग बॉस और मुझमें एक सिमिलैरिटी है कि हम दोनों ही शादीशुदा नहीं हैं इसलिए हम आज भी खुद को बॉस मान सकते हैं वो भी बिना किसी की दखलंदाजी के’।

सलमान को याद आया गाना

इस साल शो की जंगल थीम के बारे में सलमान खान ने कहा, इस सीजन ने मुझे गाना याद दिला दिया, जंगल है आधी रात है। सुल्तान वाला दंगल नहीं। दंगल वाला दंगल भी नहीं लेकिन ये एक अलग ही दंगल होगा। जंगल में 250 कैमरे हर पल पर नजर रखेंगे एक पत्ता भी नहीं हिल पाएगा। इस बार बिग बॉस 15 पांच महीने तक चल सकता है।

बोले होता है पेशेंस का टेस्ट

सलमान ने बताया, मुझे शो पसंद है। इसमें मेरे पेशेंस का टेस्ट होता है। हर बार जब मैं आपा खोता हूं, मुझे लगता है कि काश ऐसा न किया होता। इसके बाद मैं पेशेंस रखने की पूरी कोशिश करता हूं। इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button