जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने किया सरसी आइलैंड का उद्घाटन, कहा- अंडमान-निकोबार से कम नहीं… बोटिंग का भी लिया आनंद

शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शहडोल जिले की सीमा पर बाणसागर डैम के बैक वॉटर पर बने सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का विधिवत उदघाट्न किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और जिले के कई नेता उपस्थित थे। सीएम ने सरसी आइलैंड में बोट क्लब का उद्घाटन करने के साथ ही बोटिंग का भी आनंद लिया।

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा आइलैंड

इस आइलैंड के बनने से इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों जैसे उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, मैहर का शारदा मन्दिर और चित्रकूट धाम के साथ ही यह आइलैंड अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसी कड़ी में वे आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे इस सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण कर रहे हैं।

ये पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर बनेगा नई पहचान

शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शहडोल का ये सरसी आइलैंड अंडमान निकोबार से कम नहीं है। इसके शुरू होने से यहां अब पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यह क्षेत्र पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा। आज मैंने यहां 352 करोड़ के विकास कार्य जनता को सौंपे हैं।

‘तुम्हारी छाती पर पांव रखकर सुनाएंगे, तुम्हें सुनना पड़ेगा…’

मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम और कृष्ण को लेकर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। सीएम ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हम भगवान कृष्ण और राम की बात करते हैं तो हमारे विरोधी कहते हैं कि भगवान कृष्ण और राम की बात सुनाते हैं। सीएम ने कहा- हां सुनाते हैं, डंके की चोट पर तुम्हारी छाती में पांव रखकर कृष्ण और राम की बात सुनाएंगे और तुमको सुनना पड़ेगा। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि जब बांग्लादेश में गड़बड़ होती है, तो इनके मुंह में ताले जड़ जाते हैं और इजराइल बम गिरा दे तो हाय अल्ला हाय अल्ला चिल्लाने लगते हैं। सीएम ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस वालों को क्या हो गया है। जब हिंदुओं पर बात आती है, तो ये अपना मुंह छिपाए घूमते हैं।

सरसी आइलैंड रिसॉर्ट की विशेषताएं

  • सरसी आइलैंड तक पर्यटक केवल मोटरबोट या हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंच सकते हैं। यह इसे न सिर्फ विशेष बनाता है, बल्कि यहां का सफर भी रोमांचक अनुभव का हिस्सा बन जाता है।
  • यहां से पर्यटक बाणसागर डैम के शांत और सुरम्य बैकवाटर का आनंद ले सकते हैं। रिसॉर्ट का पूरा डिजाइन पर्यावरण अनुकूल तरीके से तैयार किया गया है।
  • रिसॉर्ट में पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 खूबसूरत इको हट्स बनाए गए हैं, जहां से हर सुबह और शाम प्रकृति के अद्भुत नज़ारे देखने को मिलते हैं।
  • पर्यटकों के मनोरंजन के लिए यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं। ये क्लब वाटर स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों के माध्यम से रोमांचक अनुभव प्रदान करते हैं।

आधुनिक सुविधाएं और आरामदायक माहौल

  • स्वीमिंग पूल और हेलिपैड : लक्जरी अनुभव को और बढ़ाते हैं।
  • रेस्टोरेंट और किचन गार्डन : एक अनूठा अनुभव प्रदान करते हैं, जहां पर्यटक खुद ताजी सब्जियां तोड़कर भोजन बना सकते हैं।
  • जिम, लाइब्रेरी और प्ले एरिया : सेहत और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ये सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
  • रिसॉर्ट में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक कॉन्फ्रेंस रूम उपलब्ध है, जो प्रकृति के बीच कॉर्पोरेट मीटिंग्स और अन्य आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थान है।

मध्य प्रदेश के पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि सरसी आइलैंड रिसॉर्ट पर्यटकों के लिए एक नया और अनोखा आकर्षण होगा। आधुनिक सुविधाओं और रोमांचक अनुभवों के साथ यह रिसॉर्ट शहडोल और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें- MP में सरसी आइलैंड रिसॉर्ट… बोट पर ही मिलेगा लंच-डिनर, जानिए पर्यटकों के लिए और क्या रहेगा खास

संबंधित खबरें...

Back to top button