
इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक रेडियो विभाग में पदस्थ टीआई का बेटा बताया जा रहा है। वहीं युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती का नहाते समय बना रहा था वीडियो
थाना प्रभारी राहुल शर्मा के अनुसार, शुक्रवार शाम मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में रहने वाले अनमोल नामक युवक पास में रहने वाली एक युवती का नहाते समय अश्लील वीडियो बना रहा था। युवती ने उसे देख लिया और इसका विरोध किया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि, युवक वायरलेस विभाग के रेडियो शाखा में टीआई के पद पर पदस्थ मनोज ओसवाल का बेटा है। वहीं जानकारी मिलते ही अनमोल के पिता भी थाने पहुंच गए और काफी देर तक हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया और अनमोल को गिरफ्तार भी किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#इंदौर : रेडियो विभाग में पदस्थ #टीआई का बेटा बना रहा था युवती का अश्लील वीडियो। युवती के परिजनों ने थाने में दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला। #मल्हारगंज_थाना_क्षेत्र का मामला।@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/orGOufiT0L
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 22, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)