ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश यात्रा पर रवाना, 7 दिनों के दौरे में दुबई और स्पेन में करेंगे निवेश संवाद

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज से सात दिवसीय विदेश यात्रा पर पर रवाना होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य है- मध्यप्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना। मुख्यमंत्री की यह यात्रा 13 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी, जिसमें वे दुबई के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे। यात्रा की शुरुआत दुबई के प्रसिद्ध होटल अटलांटिस में ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के आयोजन से होगी, जिसमें प्रदेश की आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

औद्योगिक समूहों से सीधी बातचीत

सीएम डॉ. मोहन यादव इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के साथ-साथ लूलू, लैंडमार्क और नकील जैसे अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेट समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। चर्चा के मुख्य विषय लॉजिस्टिक्स, रिटेल, वेयरहाउसिंग, फार्मा, ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग), टेक्सटाइल और ग्रीन हाइड्रोजन में संभावित निवेश होंगे। वे मध्यप्रदेश की निवेश के लिए अनुकूल पारदर्शी नीतियों, मजबूत अधोसंरचना और सरकार की सक्रिय भागीदारी को प्रस्तुत करेंगे।

प्रवासी भारतीयों से संवाद

मुख्यमंत्री ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और दुबई में बसे मध्यप्रदेश मूल के प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे। वे राज्य की अधोसंरचना, जनकल्याणकारी योजनाएं और वैश्विक भागीदारी के लिए बनाई जा रही नई व्यवस्था से उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही, राज्य के विकास में प्रवासी प्रतिभाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए अवसरों पर चर्चा करेंगे।

सांस्कृतिक विरासत का होगा वैश्विक प्रदर्शन

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बटिक प्रिंट, पारंपरिक लोकनृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की विविध सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर रखा जाएगा।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई के औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष निवेश संवाद में भी शामिल होंगे। इसमें ‘एक जिला-एक उत्पाद’, पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, लॉजिस्टिक्स हब और ग्रीन एनर्जी जोन जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, यह बताया जाएगा कि किस प्रकार मध्यप्रदेश निवेशकों को स्थायित्व, पारदर्शिता और नीति आधारित समर्थन प्रदान करता है।

विशेष डिनर में होगा निवेश पर संवाद

दुबई यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ओर से एक विशेष डिनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपति और प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इस अनौपचारिक मंच पर मुख्यमंत्री राज्य में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता और राज्य के विकास में निजी क्षेत्र की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

संबंधित खबरें...

Back to top button