जगदलपुर। दो दिन में सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने शव और हथियार बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को भी गोली लगी है। इलाके में तेलंगाना के वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को कोट्टागुडेम जिले के गुंडाला-करकागुडेम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर एक दिन पहले ही फोर्स को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। बता दें कि इससे पहले मंगलवार (3 सितंबर) को दंतेवाड़ा-बॉर्डर पर 9 नक्सली मारे गए थे।
मारे गए नक्सलियों में DVCM और ACM शामिल
मारे गए नक्सलियों में एक DVCM (डिविजनल कमेटी सदस्य), एक ACM (एरिया कमेटी सदस्य) और 4 पार्टी सदस्य शामिल हैं। इनमें से 2 नक्सली बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के रहने वाले हैं।
इस साल कब-कब हुई मुठभेड़
जनवरी-अप्रैल : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 3 मुठभेड़ में 42 नक्सल मारे गए
2 अप्रैल : बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली मारे गए
5 अप्रैल : दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ढेर
15 अप्रैल : कांकेर में 29 नक्सलियों को मारा
29 अप्रैल : नारायणपुर में 10 नक्सली हुए थे ढेर
10 मई : बीजापुर में 12 नक्सली ढेर
23 मई : अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली मारे गए
8 जून : अबूझमाड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे गए
10 मई : बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
15 जून : अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
17 जुलाई : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए
18 जुलाई : दंतेवाड़ा में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर
20 जुलाई : सुकमा के जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़, 1 नक्सली मारा गया
29 अगस्त : नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर
3 सितंबर : दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 9 नक्सली ढेर, 13 घंटे चली मुठभेड़