ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर; नई पुनर्वास नीति के तहत मिली मदद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को 33 नक्सलियों ने एक साथ पुलिस और सीआरपीएफ अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें एक दंपति भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। इनमें से 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

माड़ और नुआपाड़ा डिवीजन में थे सक्रिय

पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले इन 33 नक्सलियों में से 22 नक्सली माड़ डिवीजन और नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय थे। जबकि, 11 नक्सली फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत बड़ेसट्टी में सक्रिय थे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है। बताया गया कि सभी नक्सली लंबे समय से संगठन में शामिल थे और कई हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं।

पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित

सरकार द्वारा लागू की गई पुनर्वास नीति और लगातार हो रही सुरक्षा बलों की कार्रवाई से नक्सली संगठन में डर का माहौल है। पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों ने बताया कि वे अब सामान्य जीवन जीना चाहते हैं और सरकार की नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं।

कौन-कौन था शामिल?

  • 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली : 8-8 लाख रुपए इनाम
  • 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली : 5-5 लाख रुपए इनाम
  • 2 पुरुष और 5 महिला नक्सली : 2-2 लाख रुपए इनाम
  • 1 पुरुष नक्सली : 50 हजार रुपए इनाम

छिपने के ठिकाने नहीं बचे नक्सलियों के पास

पुलिस का कहना है कि अब नक्सलियों के पास सुरक्षित ठिकाने नहीं बचे हैं। जंगलों में चल रही सर्चिंग और ऑपरेशन के कारण संगठन कमजोर हो रहा है और कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ

इन नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित के समक्ष सरेंडर किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button