
रायपुर के सप्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बैडमिंटन खेलते समय एक 35 साल के युवक की मौत हो गई। युवक कुछ देर खेला और फिर थककर कोर्ट से बाहर निकलकर जमीन पर बैठ गया। थोड़ी देर बाद वह अचानक मुंह के बल गिर पड़ा। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
मृतक युवक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव था। वह भिलाई के सेक्टर 4 का रहने वाला था और रायपुर के खुशी इंक्लेव, अमलीडीह में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। हिमांशु शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।
खिलाड़ियों के साथ कर रहा था बैडमिंटन की प्रैक्टिस
हिमांशु शुक्रवार सुबह करीब 6-7 बजे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा। वहां खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे। उसने भी खेलने की इच्छा जताई और खिलाड़ियों के साथ कुछ देर तक खेला। फिर रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकलकर जमीन पर बैठा। थोड़ी देर बाद वह अचानक जमीन पर मुंह के बल गिर गया।
अस्पताल ले गए, लेकिन नहीं बचा सके
वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। तुरंत उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों को आशंका है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
हार्ट अटैक कैसे होता है?
हार्ट को ब्लड सप्लाई तीन अलग-अलग नसों से मिलती है। जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो इन नसों में ब्लॉकेज बनना शुरू हो जाता है।
- 40% तक ब्लॉकेज पर ज्यादा असर नहीं होता।
- लेकिन जब ब्लॉकेज 70% से ज्यादा हो जाता है तो ब्लड फ्लो धीमा पड़ने लगता है।
- धीरे-धीरे ब्लड की पंपिंग बंद हो जाती है और हार्ट अटैक आ जाता है।