
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। रविवार से जारी मुठभेड़ में जवानों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर रखा है। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस ने मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इसमें कुल 10 टीम शामिल थीं, जिनमें 3 टीम ओडिशा पुलिस की, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस की और 5 CRPF की टीम थी। ये जवान क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मैनपुर पहुंचे। सुरक्षा के लिए भाटीगढ़ स्टेडियम को कड़ी सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, 3 IED भी बरामद किए गए हैं।
बीजापुर मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 16 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 जनवरी को सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन हुआ। जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन 10 नक्सलियों पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
- बीजापुर में 12 जनवरी को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित 5 नक्सली ढेर।
- नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों द्वारा 6 जनवरी से चलाए गए तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए।
- सुकमा जिले में 9 जनवरी को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे।
- इससे पहले 3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।
- पुलिस के अनुसार, पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया।
- इस साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आए एक वाहन में सवार 8 पुलिसकर्मी और वाहन चालक मारे गए थे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : गरियाबंद में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, शव बरामद