
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला किया है। कोहकमेटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाइक से गश्त कर रहे जवानों पर IED ब्लास्ट किया गया। इस विस्फोट की चपेट में आकर बस्तर फाइटर का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पहले से बिछाया था IED, जंगल से हुआ रिमोट कंट्रोल ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग पर नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा था। जैसे ही जवानों की बाइक वहां से गुजरी, नक्सलियों ने जंगल से रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दिया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और बाइक पर सवार एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को जिला अस्पताल रेफर, खतरे से बाहर
घायल जवान को तुरंत उसके साथी जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस कैंप ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, जवान के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है।
इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हाल ही में इस क्षेत्र में एक नया पुलिस कैंप स्थापित किया गया था, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और लगातार हमले की साजिश रच रहे हैं।
नक्सलियों की कायराना हरकतों का करारा जवाब दे रहे जवान
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हो रही है। हाल ही में कई बड़े एनकाउंटर में दर्जनों नक्सली ढेर किए गए हैं। नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत जवान घने जंगलों में घुसकर नक्सलियों को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके और नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
गृहमंत्री का ऐलान- मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। इसी के तहत सुरक्षाबल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चला रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में कई बड़े ऑपरेशन में सैकड़ों नक्सली मारे गए हैं।
2025 में अब तक नक्सली घटनाएं
- 2 फरवरी – बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
- 20-21 जनवरी – गरियाबंद में 16 नक्सलियों के शव बरामद
- 16 जनवरी – कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर
- 12 जनवरी – बीजापुर में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर
- 6 जनवरी – IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद
सुरक्षाबलों के बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन
- 20 मार्च 2025 – बीजापुर और कांकेर में 22 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद
- 16 जनवरी 2025 – कांकेर में 18 नक्सली ढेर
- 22 नवंबर 2024 – सुकमा में 10 नक्सली ढेर
- 4 अक्टूबर 2024 – थुलथुली में 38 नक्सली ढेर
- 2 अप्रैल 2024 – बीजापुर में 13 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो चुका है और सुरक्षाबल लगातार नक्सली गढ़ों पर हमले कर रहे हैं। सरकार और जवानों की रणनीति के चलते आने वाले समय में नक्सलवाद का खात्मा संभव माना जा रहा है।