
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में दो मुठभेड़ हुई। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के भीषण मुठभेड़ में 30 नक्सलियों मारे जाने की खबर सामने आई है। जबकि DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ गंगालूर इलाके के एंड्री जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान चला रखा था।
शव और हथियार बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इलाके में फायरिंग लगातार जारी है। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं।
नक्सलियों के कोर एरिया में घुसी फोर्स
बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर एरिया में फोर्स घुस गई है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है। दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के मुताबिक, इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों का संयुक्त दल गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था, तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। जवानों की टीम सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।
One Comment