ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में हुई बड़ी मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं। वहीं, बीजापुर जिले में भी एक नक्सली को जवानों ने ढेर किया। इसके अलावा, दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

बीजापुर में भी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों को माओवादी विरोधी अभियान में सफलता मिली। DRG बीजापुर और CoBRA 210 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। नरसापुर और टेकमेटला के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। अभी भी इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

सुकमा मुठभेड़ : 17 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हुई बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
  • दरभा डिवीजन के DKSZC सचिव कुहरामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मारा गया, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
  • सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की।
  • अब तक 7 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है, बाकी की पहचान की जा रही है।
  • घटनास्थल पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  • नक्सल विरोधी लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान का असर जारी है। दंतेवाड़ा जिले में 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
  • आत्मसमर्पित नक्सलियों में कई आरपीसी मिलिशिया और जनताना सरकार के सदस्य शामिल हैं।
  • 09 नक्सली बेचापाल आरपीसी, सीएनएम एवं डीएकेएमएस संगठन से जुड़े थे।
  • 01 पोटाली आरपीसी जनताना सरकार का अध्यक्ष था।
  • 02 पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया और डॉक्टर टीम के सदस्य थे।
  • 03 हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया और सीएनएम से जुड़े थे।
  • सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया।

नक्सल मोर्चे पर लगातार मजबूत होती सुरक्षा एजेंसियां

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से नक्सली नेटवर्क कमजोर हो रहा है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में लगातार हो रही मुठभेड़ों और आत्मसमर्पण की घटनाओं से नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती दिख रही है। सुरक्षा बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि नक्सलवाद के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button