दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए भयावह हमले में शहीद हुए 8 जवानों और एक ड्राइवर को मंगलवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन करली में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से माहौल गूंज उठा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
पार्थिव शरीर को दिया कंधा
मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उनके परिवारों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। शहीदों की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवारों की महिलाओं और बच्चों की रुलाई ने सभी को भावुक कर दिया। महिला सुरक्षाकर्मी उन्हें संभालने की कोशिश करती दिखीं।
जवानों की शहादत रंग लाएगी : सीएम
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से बात करते हुए साय ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, “नक्सली बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में उन्होंने यह कायरतापूर्ण हरकत की है। मैं शहीद जवानों और चालक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।” उन्होंने कहा, “जवानों ने छत्तीसगढ़ और देश में शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। निश्चित रूप से हम शांति स्थापित करने में सफल होंगे।”
नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को उड़ाया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों को लेकर जा रही गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई है। अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे। सोमवार दोपहर की यह घटना बताई जा रही है। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
बस्तर रेंज आईजी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। तभी दोपहर करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
नक्सलियों ने प्लांट किया था 50 किलो RDX
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने 50 किलो RDX प्लांट किया था। हमला इतना खौफनाक था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया। सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना का एंटी-नक्सली ऑपरेशन चल रहा है।
वहीं, शनिवार देर रात अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गया। जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों को भी मार गिराया था।