ताजा खबरराष्ट्रीय

कोरबा में राजस्थान के मजदूरों पर हैवानियत, एडवांस मांगने पर दिया करंट, चोरी का आरोप लगाकर पीटा, प्राइवेट पार्ट खींचा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के दो दलित मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मजदूर जब अपने काम के बदले एडवांस पैसे मांगने गए, तो फैक्ट्री मालिकों ने उन पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी।

करंट के झटके दिए, प्लास से नाखून और प्राइवेट पार्ट को खींचा

पीड़ितों के अनुसार, उन्हें करंट लगाया गया और प्लास से उनके नाखून और निजी अंगों को खींचा गया। इस दौरान वे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपी मारपीट और गाली-गलौज करते रहे।

वीडियो आया सामने, आरोपी फरार

यह घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

पीड़ित घर लौटकर पहुंचे भीलवाड़ा, दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद भांबी, भीलवाड़ा जिले से कोरबा की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने आए थे। बर्बरता के बाद वे डर के मारे अपने गांव लौट गए और परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई।

देखें VIDEO…

कोरबा पहुंच रही है राजस्थान पुलिस की टीम

राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने कोरबा पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही एक पुलिस टीम कोरबा पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी करेगी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जल्द गिरफ्तारी का भरोसा

कोरबा के सीएसपी भूषण ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज की जा चुकी है और सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button