
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा ऑपरेशन खत्म होते ही पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 1 DVC (डिवीजनल कमेटी मेंबर), 5 ACM (एक्शन कमेटी मेंबर) और 14 पार्टी सदस्य शामिल हैं। ये सभी नक्सली लंबे समय से बस्तर संभाग के कई जिलों में सक्रिय थे।
तेलंगाना में भी चला एक्शन, 8 माओवादियों ने किया सरेंडर
तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक DVCM, 6 प्लाटून सदस्य और एक जनमिलीशिया सदस्य ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। सभी ने मुलुगु जिले के एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया। यह नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
तेलंगाना पुलिस के अनुसार, मुलुगु जिले के वाजेडु, वेंकटापुरम और कन्नईगुड़म थाना क्षेत्र से नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई। उनके पास से 3 इंसास राइफल, 4 SLR, एक 303 राइफल, 8 मिमी हथियार, ग्रेनेड, वॉकी-टॉकी, 6 रेडियो, 9 बैटरी, 6 पेन ड्राइव, भारी मात्रा में कारतूस, नकदी और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
सबसे बड़े ऑपरेशन में मारे गए थे 31 नक्सली
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा जंगल में सुरक्षा बलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में अब तक 31 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 72 लाख रुपये का इनाम था।
इस कार्रवाई में 18 जवान घायल हुए थे। ऑपरेशन के दौरान 35 राइफल, 450 IED और 12 हजार किलो राशन बरामद किया गया। नक्सलियों द्वारा बनाए गए 214 बंकर और ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया।