
छपरा। बिहार के छपरा में घर की छत पर सो रहे परिवार पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसमें पिता एवं दो बेटियों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत पर सो रहा था परिवार
घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव की बताई जा रही है। तारकेश्वर सिंह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ छत पर सोए हुए थे। इसी बीच बदमाश उनके घर की छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से सभी पर हमला कर दिया। इसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह (50) पिता- विश्वनाथ सिंह, बड़ी बेटी चांदनी कुमारी (17) और छोटी बेटी आभा कुमारी (15) के रूप में की गई है।
प्रेम प्रसंग का है मामला?
घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर के साथ आसपास के थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पुलिस अभी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
दो लोग गिरफ्तार
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि, रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अजमेर दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा के नारे लगाने के सभी आरोपी बरी, 2 साल बाद आया कोर्ट का फैसला