
नई दिल्ली। डेवन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय साझेदारीके बाद दीपक चाहर के तीन विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अपने आखिरी लीग मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। चेन्नई 14 मैचों में 17 अंक के साथ गुजरात टाइटंस के बाद फिलहाल दूसरे स्थान पर है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। गायकवाड़ और कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
उसके लिए सिर्फ कप्तान डेविड वॉर्नर टिककर खेल सके, जिन्होंने 58 गेंद में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। चेन्नई के लिए चाहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स के अभियान का अंत निराशाजनक हार के साथ हुआ। धोनी को खेलते देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में पीली जर्सी पहने दर्शक जुटे और लग रहा था कि यह दिल्ली का घरेलू मैदान नहीं बल्कि चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम है। दोपहर का मैच और गर्मी के बावजूद दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी और चेन्नई के बल्लेबाजों के हर शॉट पर स्टेडियम शोर से गूंज उठता।
धोनी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और इस सत्र में निचले क्रम पर उतरने के बावजूद वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। कॉन्वे और गायकवाड़ ने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। गायकवाड़ 50 गेंद में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कॉन्वे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दिल्ली की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसके इंपैक्ट खिलाड़ी पृथ्वी साव को तुषार देशपांडे ने आउट किया।