ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

श्योपुर : जंगल से बाहर निकली चीता फैमिली, ज्वाला ने गाय का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

श्योपुर। करीब दो महीने बाद एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ‘ज्वाला’ अपने तीन शावकों के साथ जंगल से बाहर निकल आई है। सोमवार सुबह यह चीता फैमिली श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के सीखेड़ा और मुंडापुरा गांवों के पास देखी गई। इस दौरान ज्वाला ने अपने और शावकों के भोजन के लिए एक गाय का शिकार भी किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिया पार करते दिखे चीते

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के वक्त जब चीता परिवार वीरपुर थाने के पास स्थित पुलिया पार कर रहा था, तब एक बाइक सवार युवक उन्हें देखकर डर गया और तेजी से वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। पार्क प्रबंधन की टीम चीता फैमिली के मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए है और ड्रोन व कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है।

रविवार रात को जंगल से बाहर निकले थे चीते

सूत्रों के मुताबिक ज्वाला रविवार रात अपने शावकों के साथ कूनो नेशनल पार्क की सीमा पार कर गांवों की ओर निकल आई थी। जैसे ही पार्क प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, उसने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांध दिया और समूह बनाकर पूरी रात पहरा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं है जब चीते गांव के पास आए हों, लेकिन इस बार संख्या ज्यादा होने से डर बढ़ गया है।

वन विभाग ने की अपील

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें। विभाग ने कहा है कि चीते स्वभाव से शर्मीले होते हैं और इंसानों पर हमला नहीं करते। फिर भी एहतियात के तौर पर किसी को अकेले खेतों या जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी गई है।

23 मार्च को भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि इससे पहले 23 मार्च को भी कूनो से बाहर निकले पांच चीतों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। उस वक्त लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से चीतों को खदेड़ने की कोशिश की थी। यह घटना कैमरे में कैद भी हुई थी। उस समय भी वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील करती रही, लेकिन लोग नहीं माने।

ये भी पढ़ेंं- भोपाल : स्कूल बस ने 8 गाड़ियों को रौंदा, इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉक्टर की मौत, 6 घायल, देखें वीडियो

संबंधित खबरें...

Back to top button