
भोपाल की हवा को साफ रखने और परिवहन सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में स्मार्ट सिटी कंपनी (Bhopal Smart city company) नया प्रयोग करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने चार्टर्ड कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह कंपनी पीपीपी मोड पर भोपाल शहर में 1,000 इलेक्ट्रिक बाइक्स का संचालन करेगी।
एक बार चार्ज में कितने किमी चलेगी बाइक?
पहले चरण में कंपनी ने भोपाल में 50 ई-बाइक्स की आपूर्ति की है। जल्द ही इन्हें सड़कों पर उतारा जाएगा। एक बार चार्ज होने पर यह ई-बाइक 40 किलोमीटर चलेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
किराया अभी तय नहीं
कंपनी ई-बाइक के लिए प्रतिघंटा किराया वसूलेगी। लेकिन, फिलहाल इसका किराया तय नहीं है। इलेक्ट्रिक बाइक के लिए अभी चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसके बाद शहर में ई-बाइक्स का संचालन शुरू हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बनेंगे 200 स्टेशन
स्मार्ट सिटी कंपनी शहर में इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए 200 चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। 120 स्टेशनों पर चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में दो बैटरी लगी होंगी। जब एक बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी, तो इंजन दूसरी बैटरी से जोड़ दिया जाएगा।
मोबाइल से संचालित होगा पूरा सिस्टम
इलेक्ट्रिक बाइक की मॉनिटरिंग जीआईएस प्रणाली से की जाएगी। स्टैंड पर बाइक लॉक व अनलॉक सिस्टम होगा। इसके लिए एडवांस पेमेंट भी लिया जाएगा। ई-बाइक को स्टैंड से लॉक-अनलॉक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल एप के जरिये संचालित होगा। मोबाइल नंबरों पर कोड आएगा, उसे डालने पर भी ई बाइक स्टैंड पर अनलॉक हो जाएगी।
CEO अंकित अस्थाना ने दी जानकारी
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ, अंकित अस्थाना ने बताया कि संभावित मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, ISBT, होशंगाबाद रोड, न्यू मार्केट, MP नगर, स्मार्ट सड़क, VIP रोड समेत अन्य मुख्य मार्ग और कॉलोनियों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनके बनने से पहले चार्टर्ड कंपनी ने बची हुई इलेक्ट्रिक बाइक की आपूर्ति करने का दावा किया है।