
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण शादी समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा शुक्रवार शाम को चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग निजमुला क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होकर हरमनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना देर रात ग्रामीणों को मिली क्योंकि भारी बारिश और दुर्गम इलाका होने के कारण तुरंत पता नहीं चल सका। जैसे ही खबर मिली, चमोली थाने से पुलिस और SDRF की टीम मौके पर रवाना हुई। लेकिन लगातार बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कार के उड़े परखच्चे
गाड़ी इतनी गहरी खाई में गिरी कि उसके परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, सभी शवों को निकाल लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “चमोली जनपद में हुए वाहन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।” साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि तत्काल दी जाए।
मौसम खराब होने के चलते स्कूलों में अवकाश
मौसम विभाग ने चमोली जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरी कारणों के यात्रा न करें और सतर्क रहें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में तेज आंधी-बारिश के बीच बड़ा हादसा : चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत; मलबे में दबे कई लोग