इंदौरमध्य प्रदेश

झाबुआ में जिला सहकारी बैंक का सीईओ 1.50 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, मंदसौर में भी 25 हजार रु. की घूस लेते मैनेजर गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ और मंदसौर में कार्रवाई की, दोनों आरोपियों पर केस दर्ज

झाबुआ/ मंदसौर। मध्य प्रदेश में दो बैंक अफसर रिश्वत लेते पकड़े गए। झाबुआ में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का सीईओ 1.50 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। ये रकम उसने फसल बीमा राशि मंजूर करने के नाम पर मांगी थी। इससे पहले वह 1.50 लाख की किस्त ले चुका था। वहीं, मंदसौर में एक सेंट्रल बैंक का मैनेजर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा गया।

केस-1: झाबुआ के बैंक मैनेजर ने 2 दिन पहले लोकायुक्त से शिकायत की थी

झाबुआ में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ डीआर सिरोठिया को 1.50 लाख की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने जिले की रामा स्थित बैंक शाखा के मैनेजर वेल सिंह पलासिया से तीन लाख रुपए मांगे थे। 1.50 लाख रुपए पहले ले लिए थे। शनिवार को दूसरी किस्त मैनेजर देने आया था, उसी समय लोकायुक्त ने पकड़ लिया। मैनेजर वेल सिंह ने 2 सितंबर 2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।

इसमें उन्होंने बताया था कि रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी (कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट) के करीब 180 किसानों की बीमा राशि मंजूरी के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की जानी है। इसमें से आरोपी सिरोठिया ने 137 किसानों की राशि मंजूर कर पोर्टल पर अपलोड करने के एवज में 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से डेढ़ लाख रुपए आरोपी ने 19 अगस्त को दबाव बनाकर ले लिए और अब बाकी डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

केस-2: मंदसौर में सेंट्रल बैंक मैनेजर 25 हजार की रिश्वत लेता पकड़ा

लोकायुक्त ने शनिवार को दूसरी कार्रवाई मंदसौर में संधारा कस्बे में की। यहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर हनुमान बेरवा को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। संधारा के रहने वाले चंद्रशेखर नागर ने 31 अगस्त को लोकायुक्त एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को बताया था कि हनुमान बेरवा ने उसके चाचा मुकेश नागर के खाते में बचे रुपए निकालने के लिए और उनकी खाद-बीज की दुकान की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपए मांगे। योजना के तहत लोकायुक्त की टीम बैंक में पहुंची और किसान को अंदर भेजा। जैसे ही मैनेजर ने रुपए दिए, टीम ने उसे पकड़ लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button