ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

CBSE Board Result 2023 : कल जारी होगा सीबीएसई रिजल्ट? बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया वायरल नोटिस का सच

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फलाई जा रही है कि ये कल रिलीज किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड के आध‍िकारिक बयान के मुताबिक यह नोटिफिकेशन फेक है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीबीएसई बोर्ड के नाोटिफ‍िकेशन में दावा किया गया था कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 11 मई 2023 को आएगा।

38 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं खत्‍म होने के बाद से ही 38 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स अपने रिजल्‍ट के इंतजार में हैं। 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 21.8 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 9.39 लाख छात्राएं और 12.4 लाख छात्र शामिल हैं। वहीं 12वीं क्लास की बात करें तो करीब 16.9 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें 7.4  लाख छात्राएं और 9.51 लाख छात्र हैं।

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in और UMANG ऐप पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट।

डिजिलॉकर से ऐसे करें डाउनलोड

  • Digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • सीबीएसई रिजल्ट सिलेक्ट चुनें, कक्षा 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2023 का चयन करें।
  • रोल नंबर, जन्म तिथि आदि जानकारी भरें।
  • सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2023 या सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button