
इंदौर के कृषि महाविद्यालय में हुए प्रदर्शन के बाद छात्र नेता राधे जाट पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। इसके विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने आजाद नगर थाने का घेराव कर डीन पर भी कार्रवाई की मांग की। दरअसल, कृषि महाविद्यालय में रैगिंग की जांच के बाद यूजीसी की रिपोर्ट के आधार पर 13 सीनियर छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। इसी फैसले के खिलाफ छात्र नेता राधे जाट के नेतृत्व में महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर राधे जाट पर मामला दर्ज हुआ।
छात्रों का आरोप – कार्रवाई द्वेषपूर्ण
छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने 13 छात्रों को टारगेट कर कार्रवाई की और अब विरोध करने पर राधे जाट के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने निष्पक्ष जांच और डीन पर भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि ‘मामले की जांच की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।’