
न्यूयॉर्क। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई। वह एक बस स्टॉप पर खड़ी होकर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी दो गाड़ियों के बीच हुई फायरिंग में वह गोली की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की है। हरसिमरत रंधावा जब बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी वहां से दो कारें गुजरीं जिनके बीच गोलीबारी हो रही थी। गोलीबारी के दौरान एक गोली हरसिमरत को लगी और वह वहीं गिर पड़ी। पुलिस तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
गैंगवार ने ली निर्दोष की जान
हैमिल्टन पुलिस ने बताया कि, हरसिमरत निर्दोष थी और वह गैंगवार का शिकार बन गई। दो गुटों के बीच चल रही आपसी दुश्मनी की वजह से बस स्टॉप के पास फायरिंग हुई, जिसकी चपेट में हरसिमरत आ गई। पुलिस का मानना है कि, उनका इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक काली कार से एक सफेद कार पर फायरिंग करते हुए लोगों को देखा गया। इसी दौरान गोली हरसिमरत को लगी। हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अब उन गाड़ियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
फायरिंग इतनी खतरनाक थी कि एक गोली पास के घर की खिड़की को भेदते हुए अंदर तक चली गई। घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
भारतीय दूतावास ने जताया शोक
टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया है। दूतावास ने कहा, “हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हमें गहरा दुख है। वह एक बेगुनाह छात्रा थीं जो दुर्भाग्य से एक गोलीबारी की घटना का शिकार बन गईं। हम पीड़िता के परिवार से संपर्क में हैं और सभी जरूरी मदद दे रहे हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी हरसिमरत
हरसिमरत रंधावा ओंटारियो के प्रसिद्ध मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और भविष्य के लिए बड़े सपने लेकर कनाडा आई थी। उनकी मौत से न केवल परिवार, बल्कि भारतीय छात्र समुदाय में भी गहरा शोक है।
पुलिस ने शुरू की जांच
हैमिल्टन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान में जुटी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि, अगर किसी ने कुछ संदिग्ध देखा हो तो तुरंत जानकारी दें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में तेज आंधी-बारिश के बीच बड़ा हादसा : चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत; मलबे में दबे कई लोग