कैलिफोर्निया में लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग ने तबाही मचा दी है। आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ जमीन पूरी तरह जल खाक हो चुकी है। आग की वजह से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो गई। इसके अलावा करीब 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। इस आग की वजह से रिहायशी इलाके भी बर्बाद हो गए, साथ ही हॉलीवुड सितारों के घर भी खाक हुए हैं। मृतकों की संख्या भी अब बढ़कर सात हो गई है।
देखें वीडियो-
शहर के ऊपर जमने लगा धुएं का गुबार
यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे बड़ी आग बताई जा रही है। जंगलों में फैली ये आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे हैं।
हॉलीवुड हिल्स पर लगी आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग ने हॉलीवुड हिल्स और इसके आसपास के क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यह वही जगह है जहां हॉलीवुड का मशहूर साइनबोर्ड स्थित है, जिसे अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतीक माना जाता है। आग से LA शहर के पॉश इलाके पैलिसेड्स में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल चुके हैं। हैं। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। पेरिस हिल्टन का घर 72 करोड़ रुपए में बना था। कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर भी जाना पड़ा है।
पानी की कमी से जूझ रही फायर ब्रिगेड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायर ब्रिगेड की टीम भी पानी की कमी से जूझ रही है। आग बुझाने के लिए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। साथ ही ओरेगन, वाशिंगटन, यूटा, न्यू मैक्सिको और एरिज़ोना से कई टीमें भेजी गई हैं। लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों को सेफ जगह पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग की वजह से लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
विमानों से भी आग बुझाने की कोशिश विफल
अमेरिका के जंगलों में फैली आग पर पूरी दुनिया की नजर है। हेलीकॉप्टरों और विमानों से भी आग को बुझाने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही है। लेकिन आग बुझ ही नहीं रही है। इसके बजाय लगातार आग तेजी से फैल रही है। इसमें एक खास वजह तूफानी हवाएं भी है। हवाओं की दिशा बदलने की वजह से बार-बार आग बढ़ रही है और हर तरफ फैल रही है।