ताजा खबरभोपाल

बुरहानपुर : सूरत से अवैध हथियार सामग्री मंगवाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 2 देसी पिस्टल, 899 बैरल और 451 शटर नली, 15.90 लाख का माल जब्त

भोपाल। लालबाग थाना पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण और तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 देसी पिस्टल, 899 बैरल और 451 शटर नली बरामद की गई है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 15.90 लाख रुपए आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना से हुआ खुलासा

लालबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुरहानपुर निवासी एक आरोपी ने गुजरात के सूरत  से अवैध हथियार निर्माण सामग्री मंगवाई है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार और उनकी टीम ने सटीक योजना बनाई और कार्रवाई की।

बस से लाई गई थी हथियार सामग्री

मुखबिर ने बताया कि राज हंस ट्रेवल्स की बस से अवैध हथियार निर्माण की सामग्री लाई गई है। पुलिस टीम ने बावला ढाबे के पास बस की निगरानी शुरू की। थोड़ी देर बाद एक ऑटो और बिना नंबर की मोटरसाइकिल वहां पहुंची। डिक्की से 8 पार्सल निकाले गए और ऑटो में रखे गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार सामग्री भी बरामद

पुलिस टीम ने ऑटो और मोटरसाइकिल को खकनार जाते हुए रोक लिया। तलाशी के दौरान ऑटो से 8 पार्सल में रखे 899 बैरल और 451 शटर नली बरामद की गई। साथ ही दो देसी पिस्टल भी बरामद की गई। इस दौरान हरपाल सिंह (32), वारिस अली उर्फ आरिफ (30) और सैय्यद आरिफ (34) को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी हरपाल सिंह सिकलीगर के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह महाराष्ट्र में एक आर्म्स एक्ट मामले में तीन साल की सजा काट चुका है और एक अन्य मामले में फरार चल रहा था। अन्य आरोपियों पर भी अपराधों का इतिहास दर्ज है।

गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि हथियार निर्माण सामग्री को विक्रय के उद्देश्य से मंगवाया गया था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों, कुरियर सेवा से जुड़े लोगों और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वालों का पता लगा रही है।

थाना लालबाग में मामला दर्ज

लालबाग पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें- मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, संघ प्रमुख के बयान को बताया देशद्रोही, कहा- हर क्रांतिकारी और भारतीय का अपमान

संबंधित खबरें...

Back to top button