इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

देवास : खेत में पानी के विवाद पर जेठ ने बहू पर किया फावड़े से हमला, गंभीर रूप से घायल, VIDEO वायरल

खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र के संदलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में पानी देने को लेकर हुए विवाद में जेठ ने अपनी बहू पर बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी ने फावड़े से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। घटना का वीडियो भी देर रात सामने आया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।

खेत में काम कर रही थी महिला, तभी जेठ ने किया हमला

शनिवार सुबह सुनीता गुर्जर अपने बेटे सचिन के साथ खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके जेठ कैलाश गुर्जर, जो पास के खेत में थे। पानी के बंटवारे को लेकर विवाद करने लगे। सुनीता ने कैलाश को समझाया कि दोनों खेतों के लिए एक ही मोटर है, इसलिए बारी-बारी से पानी का उपयोग किया जाए। इस बात पर नाराज होकर कैलाश ने पहले गालियां दीं और फिर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

महिला गंभीर रूप से घायल, बेटे को भी लगी चोट

हमले में सुनीता के हाथ की हड्डियां टूट गईं, जबकि सिर, पीठ और पेट पर भी गंभीर चोटें आईं। जब बेटा सचिन बचाने के लिए आगे आया, तो आरोपी ने उसे भी थप्पड़ मारकर घायल कर दिया और धमकी दी कि अगर दोबारा पानी को लेकर कोई बात की तो जान से मार देगा।

एक्सरे में महिला के हाथ की हड्डी टूटी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्थानीय लोगों ने घायल सुनीता को तुरंत खातेगांव सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने सुनीता के हाथ का ऑपरेशन करने की सलाह दी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें महिला और उसके बेटे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button