राष्ट्रीय

केरल के पलक्कड़ में दर्दनाक हादसा : दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 38 घायल

केरल के पलक्कड़ जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वडक्कनचेरी में टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 स्टूडेंट्स और एक टीचर भी शामिल है। राज्य मंत्री एमबी राजेश ने बताया कि घटना में 38 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस ने बताया कि एक टूरिस्ट बस में स्कूली बच्चे सवार थे। यह बस आगे जा रही केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान टूरिस्ट बस फिसल गई और आगे जा रही बस से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों बसें पलट गईं। बता दें कि हादसे के बाद दोनों बसों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- बंगाल : जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान माल नदी का जलस्तर बढ़ा, 8 की मौत; सामने आया भयावह Video

घटना के बाद केरल सरकार में मंत्री एमबी राजेश ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है। सरकार की ओर से सभी को बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

तेज रफ्तार में थी स्कूली बच्चों वाली टूरिस्ट गस

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली बच्चों को ले जा रही टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में थी। जब यह हादसा हुआ उस समय अंधेरा था। वहीं, केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस कोट्टाराकारा से तमिलनाडु के कोयंबटूर की ओर जा रही थी। इसमें सवार सभी बच्चे इर्नाकुलम के बेसलियोज हायर सेकंडरी स्कूल के थे। वह सभी उटी घूमने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- मुंबई : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हादसा, एंबुलेंस और 4 कारों में टक्कर; 5 की मौत, देखें Video

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button