
हैदराबाद। तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर पतंग के मांझे से कथित तौर पर गला कटने की घटनाओं में पुलिस के एक कांस्टेबल समेत तीन लोग घायल हो गए। ये घटनाएं फसल उत्सव यानी ‘मकर संक्रांति’ के दिन हुईं। इस उत्सव के दौरान पतंग उड़ाना महत्वपूर्ण माना जाता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लंगर हाउस यातायात पुलिस थाने से संबद्ध एक कांस्टेबल का गला उस समय मांझे से कट गया जब वह मंगलवार की शाम नारायणगुडा फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहन चला रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आज की अन्य खबरें…
वृन्दावन के जंगल में युवती का मिला शव, लूटकर मार डालने की आशंका
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस को वृन्दावन के धौरेरा गांव के जंगल क्षेत्र में एक युवती का शव मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह लूटपाट एवं हत्या की वारदात हो सकती है। एसपी (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ बच्चों ने मंगलवार को पुलिस को धौरेरा गांव के जंगल में एक युवती के शव की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवती के गले में चोट के निशान हैं और उसके कान में ईयरबड्स लगे होने के बावजूद उसके पास पैसे और मोबाइल फोन नहीं मिला है। इससे ऐसा लगता है कि युवती को लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है, लेकिन सही जानकारी उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। एसपी के मुताबकि, इस कोण से भी जांच की जाएगी कि कहीं युवती के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ है। मृतका की आयु 30 वर्ष के करीब प्रतीत हो रही है। शव के पास बड़ा थैला मिला है, जिसमें नई चूड़ियां रखीं थीं। इससे प्रतीत हो रहा है कि महिला वृन्दावन में चूड़ी बेचने का कार्य करती थी। इसमें कंबल एवं कपड़े भी रखे थे। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
ठाणे में ऑटो-रिक्शा ने बस समेत कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार तड़के हादसा हो गया। मुंबई-आगरा हाईवे पर ऑटो-रिक्शा की टक्कर एक बस और कुछ अन्य वाहनों से हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह एक्सीडेंट मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर शाहपुर के घोटेघर गांव में खिनावली पुल के पास सुबह 4.15 बजे हुई। उन्होंने बताया कि ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया था, जिसके कारण रिक्शा डिवाइडर से टकराया, फिर लेन से बाहर निकल गया और उल्टी दिशा से आ रही एक बस, दो कारों और एक टेम्पो से टकरा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।