ताजा खबरराष्ट्रीय

नवी मुंबई में दो लोगों ने पुलिसकर्मी की ट्रेन के आगे धक्का देकर की हत्या, जांच जारी

ठाणे। नवी मुंबई में दो अज्ञात लोगों ने एक पुलिसकर्मी की रबाले और घनसोली के बीच ट्रेन के आगे कथित तौर पर धक्का देकर हत्या कर दी। वाशी रेलवे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान घनसोली निवासी 42 वर्षीय विजय रमेश चव्हाण के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई। सफेद शर्ट पहने लोगों ने चव्हाण पर किसी अज्ञात वस्तु से हमला किया और उसे ट्रेन के सामने धकेल दिया। हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

आज की अन्य खबरें…

हरिद्वार में खड़े ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के चार लोगों की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के बहादराबाद इलाके में एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे हरियाणा के चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बहादराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि दुर्घटना बुधवार देर रात शनिदेव मंदिर के पास हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनमें से एक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान केहर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36) और प्रकाश (40) के रूप में हुई है। केहर, आदित्य और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लिसाड़ी गांव के निवासी थे। एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान महिपाल के रूप में हुई है, जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में इलाज जारी है। ट्रक चालक रहमान वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके शौचालय गया था और इसी दौरान दुर्घटना हो गई।

झारखंड में बाइक और कार की भीषण टक्कर, तीन युवकों की मौत

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच थी और बाइक पर सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। अधिकारी ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर एक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोग युवकों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लातेहार थाने के प्रभारी दुल्लर चोड़े ने बताया कि युवकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में हुई है। सभी मनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंकी गांव के निवासी थे। कार से आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत हो गई। बुधवार को हुई इस घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मचा हड़कंप, न्यू ईयर मनाने गए तीन दोस्तों के होटल में मिले शव

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब न्यू ईयर मनाने गए तीन दोस्त भद्रवाह के होटल के कमरे में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। डोडा के एस.एस.पी. संदीप मेहता ने कहा कि इन तीनों की पहचान मुकेश कुमार, आशुतोष और सनी चौधरी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू से एक फोन कॉल आया कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति जो अपने दो दोस्तों के साथ भद्रवाह में नया साल मनाने आया था, उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा। उनकी पुलिस टीम ने उनका पता लगाया और उन्हें ढूंढ निकाला। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button