अंतर्राष्ट्रीयजबलपुरताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर में युवक और नाबालिग लड़की के शव पेड़ से लटके मिले, सदमे में दोनों के परिवार

जयपुर। जयपुर के आमेर इलाके में एक युवक और नाबालिग लड़की के शव शुक्रवार को एक पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों गुरुवार सुबह से लापता थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने इलाके में उनके फोटो भी बांटे थे, लेकिन वे नहीं मिले। शुक्रवार की सुबह दोनों के शव पेड़ से लटके मिले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उनकी जेब से मिले कागजात और मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। युवक की पहचान जमवारामगढ़ निवासी मुकेश कुमार (23) के रूप में हुई है। लड़की की उम्र 15 साल है। दोनों ने अपने मोबाइल बंद कर रखे थे। युवक आमेर इलाके में पानी का टैंकर चलाता था। उसके दो बच्चे हैं जो जमवारामगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।

आज की अन्य खबरें…

उमरिया में तेंदुए के हमले से दो लोग घायल, झाड़ियों के पीछे छिपा था

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में तेंदुए के हमले दो लोग घायल हो गए। घर के अंदर खाना बना रही लड़की को भी घायल किया। घटना मानपुर क्षेत्र के ग्राम कुदरी की है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ नाले के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें….

सिडनी एयरपोर्ट पर विमान के इंजन में विस्फोट से लगी आग

सिडनीसिडनी एयरपोर्ट के रनवे के बगल में शुक्रवार दोपहर उड़ान भरते समय क्वांटास विमान के इंजन में कथित विस्फोट के बाद घास में आग लग गई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग ब्रिसबेन जाने वाली क्वांटास की उड़ान क्यूएफ520 के इंजन में विस्फोट के कारण लगी थी, जो स्थानीय समयानुसार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे से ठीक पहले सिडनी से रवाना हुई थी। नाइन नेटवर्क टेलीविजन के अनुसार, विमान में 174 यात्री सवार थे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। देखें VIDEO…

संबंधित खबरें...

Back to top button