अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

WTC फाइनल से एक दिन पहले रोहित शर्मा चोटिल, प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में लगी चोट

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नेट प्रैक्टिस करते वक्त रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लगी। हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। WTC का फाइनल 7 जून को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा।

VIDEO : भोपाल में बिरला मंदिर के पास चलती कार में लगी आग

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भोपाल के बिरला मंदिर के पास सड़क पर एक चलती कार में आग लग गई। कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। वाहन चालक और दो अन्य सवार सही समय पर कार से बाहर आ गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके में कार बम धमाका

फाइल फोटो

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके में मंगलवार को एक कार बम धमाके में एक प्रांतीय उप गवर्नर और उनके वाहन चालक की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बदख्शां प्रांत के फैजाबाद शहर में हुए बम विस्फोट में दस अन्य लोग भी घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बदख्शां के सांस्कृतिक निदेशक मोअजुद्दीन अहमदी के मुताबिक, विस्फोट में उप गवर्नर मौलवी निसार अहमद अहमदी घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में भी इसी तरह एक कार में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें बदख्शां के पुलिस प्रमुख की मौत हो गयी थी। उस वक्त इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के क्षेत्रीय सहयोगी के रूप में पहचाने जाने वाले ‘इस्लामिक स्टेट इन खुरसान प्रोविंस’ ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। पिछले साल हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए आईएस के क्षेत्रीय सहयोगी ने कहा था कि उसने विस्फोटक से लदी एक कार को सड़क पर खड़ी कर दी थी और जैसे ही पुलिस के प्रमुख कार के नजदीक पहुंचे, उसने उसमें विस्फोट कर दिया था।

कर्नाटक : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

यादगिर। कर्नाटक के यादगिर जिले में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां पड़िहारा गांव में एक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, ये लोग आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले के अतमाकुर तालुक के वेल्लागुड गांव से हैं और कलबुर्गी जिले में ख्वाजा बंदे नवाज उर्स मेले में शिरकत करने जा रहे थे।

पुलिस ने बातया कि, देर रात करीब दो बजे यादगिर जिले के पड़िहारा गांव में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला और एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के झज्जर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

झज्जर। हरियाणा के झज्जर में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अचानक से जमीन कांपने की वजह से लोग डरकर घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 रही। फिलहाल इससे किसी भी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button