चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि संगरूर के दिरबा इलाके के गुर्जन गांव के रहने वाले तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ितों ने कथित तौर पर सुखविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह से शराब खरीदी थी। सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मनप्रीत को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
आज की अन्य खबरें…
जापान में कोरियाई ध्वज वाला टैंकर पलटा, 7 की मौत
टोक्यो। पश्चिमी जापान में यामागुची प्रांत के समुद्री क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दक्षिण कोरियाई ध्वज वाले टैंकर के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केओयोंग सन नामक टैंकर पर 11 गैर-जापानी चालक दल सवार थे। प्रसारक ने जापान तट रक्षक के हवाले से बताया था कि चालक दल के 9 सदस्यों को बचा लिया गया, लेकिन बाद में उनमें से सात की मौत की पुष्टि की गई। स्थानीय तट रक्षक स्टेशन ने कहा कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:05 बजे एक आपातकालीन कॉल मिली।
यामागुची प्रान्त के शिमोनोसेकी के पास मुत्सुरे द्वीप के पश्चिम में टैंकर से सूचना मिली, ‘‘खराब मौसम के कारण जहाज झुका हुआ है। हमें मदद की जरूरत है।” रिपोर्ट में कहा गया है कि तट रक्षक और अन्य लोग चालक दल के शेष दो सदस्यों की तलाश और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। तट रक्षक ने कहा कि खराब मौसम के कारण टैंकर खड़ा हो गया था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय वेधशाला के अनुसार, घटना के समय तेज़ हवाओं और ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की गई थी।
छत्तीसगढ़ में 12वीं हिंदी परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला, केंद्राध्यक्ष समेत 9 शिक्षक निलंबित
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के बरमकेला में सामूहिक रूप से नकल के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कार्रवाई करते हुए केंद्राध्यक्ष समेत 9 शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते 18 मार्च को सारंगढ़ जिले के अंतर्गत एक गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा बारहवीं की ओपन स्कूल की हिंदी की परीक्षा चल रही थी। विद्यालय सामूहिक नकल हो रही थी। इसी दौरान एसडीएम वासु जैन निरीक्षण में पहुंचे और नकल करते पकड़ा। सभी शिक्षकों को निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में अटैच किया गया है।