ताजा खबरराष्ट्रीय

सीतापुर में सड़क हादसा, दो महिलाओं सहित तीन की मौत

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना बिसवन अंतर्गत सीतापुर बिसवन मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक पर सवार दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अभी तक पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक सीतापुर की ओर से आ रहा था, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास सीतापुर रोड पर उसको एक बाइक सवार ने पीछे से ओवरटेक किया। इसमें बाइक पर सवार दो महिलाएं और एक पुरुष की कुचल जाने से मृत्यु हो गई। हादसे के बाद काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

आज की अन्य खबरें…

आंध्र प्रदेश में दो ट्रक और बस की टक्कर, 7 की मौत

मुसुनुरु (आंध्र प्रदेश) नेल्लूर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा पर दो ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। शुक्रवार देर रात हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार-शनिवार के बीच वाली रात करीब दो बजे हुआ। लोहे से लदे एक ट्रक ने मवेशियों को लेकर श्रीकालहस्ती जा रहे अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। कावली उप-संभगीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने कहा- लोहे से लदे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को भी टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने नेल्लूर के सरकारी में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहित की धारा 304 (गैर इदातन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने दुर्घटना पर शोक और गहरा दुख प्रकट किया। राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा- राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

संबंधित खबरें...

Back to top button